जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ललौरीखेडा का किया औचक निरीक्षण।

Listen to this article

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ललौरीखेडा का किया औचक निरीक्षण।

आरएन भारत समाचार ब्यूरो, पीलीभीत।

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ललौरीखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, दैनिक पंजिका सहित अन्य अभिलेखों को देखा। इस दौरान विद्यालय में समस्त अध्यापक/अध्यापिकाऐं व प्रधानाचार्य उपस्थित पाए गए। उन्होंने विद्यालय में पंजीकृत बलिकाओं की संख्या जानी व कम्प्यूटर लैब को देखा। इसके साथ ही उन्होंने निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बालिका छात्रावास में बालिकाओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में रखी डस्टबिन बदलवाने व विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now