*एक्शनएड द्वारा मीना मंच के सदस्यों का एक दिवसीय छमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया*
संवाददाता वीरेंद्र कुमार वर्मा
जनपद श्रावस्ती के प्रखंड हरिहरपुर रानी व गिलौला में यूनिसेफ के सहयोग से एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुर रानी वा उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या गिलौला में एक दिवसीय बाल मैत्रिक विद्यालय एव पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम की शुरूआत गिलौला में ब्लॉक समन्वयक सबा वा हरिहरपुर रानी में ब्लॉक समन्वयक प्रदीप तिवारी ने किया सर्व प्रथम विद्यालय की छात्राओं के बीच चित्र कला प्रतियोगिता कराया गया जिसमे मीना मंच के कार्य व दायित्यों के बारे में बनाना था जिसमे किशोरियों ने अपने विवेका अनुसार *बाल मैत्रिक पोषण के साथ साफ सफाई व अधिकारों पर चित्र बनाई जो चित्र सभी को एक अलग ही संदेश देते नजर आए किसी बच्ची ने बनाया की मासिक धर्म के समय गंदे कपड़े का इस्तेमाल न करके बल्कि सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें ताकि अनेकों तरह की बिमारियों से बचें तो किसी ने साफ सफाई रखने पर चित्र बनाई वहीं कुछ बच्चियों ने श्लोगन लिखा जैसे बेटी को मत समझो,भार जीवन के हैं ये आधार,मीना ने ये ठाना है हर बच्चे को स्कूल जाना है। स्लोगन लिखा*
इसके बाद दोनों ब्लॉक समन्वयक द्वारा अपने अपने विद्यालयों में मीना मंच के गठन,कार्य एवं दायित्वों के साथ साथ एक्शन एड के कार्य एवम दायित्व के बारे में बताया साथ ही सभी बच्चो के नामांकन ,उपस्तिथि, ठहराव को लेकर बात किया साथ ही दिव्यांग बच्चों के चिन्हाकन कर सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने पर विस्तार से जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताया।इस कार्यक्रम एक्शन एड के जिला समन्वयक तारिक अहमद सबा ,दिनेश कुमार,प्रदीप तिवारी, व विद्यालय के छात्र छात्राओं के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
