विद्युत कनेक्शन काटने गये लाइनमैन और उसके साथियों के साथ गाली गलौज कर की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज।
आरएन भारत समाचार, ब्यूरो पीलीभीत।
दियोरिया कला, पीलीभीत । विद्युत राजस्व वसूली को लेकर कनेक्शन काटने गये लाइनमैन और उसके साथियों के साथ दो लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी पीड़ित लाइन मैन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
लाइनमैन संजीव कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम चठिया सेवाराम थाना बीसलपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि विद्युत उपकेंद्र ईंट गांव की टीम के संविदा कर्मचारी धर्मेंद्र कौशिक, मोहम्मद रफीक, विकास गंगवार के साथ दोपहर 12 बजे विद्युत राजस्व वसूली हेतु गांव पंसड़ी पोस्ट बिहारीपुर हीरा थाना दियोरिया कला में बकाया हेतु विद्युत कनेक्शन कटवा रहे थे जैसे ही गांव के पवन कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, राजेश पुत्र सर्वेश द्वारा टीम को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे जैसे तैसे टीम वहां से जान बचाकर भाग निकली लाइन मैन संजीव कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पवन कुमार, राजेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी ने बताया कि पीड़ित लाइनमैन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
