जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक की बैठक में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद।

Listen to this article

ब्रेकिंग न्यूज पीलीभीत

ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत

 

जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक की बैठक में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रतिमाह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन करने के निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हुएं हैं शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निजी सचिव सांसद पीलीभीत, निजी सचिव गन्ना राज्यमंत्री एवं चीनी मिलें, सदस्य विधान परिषद पीलीभीत, विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्ता नंद, विधायक बीसलपुर विवेक वर्मा, विधायक पूरनपुर बाबू राम पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर सहित तमाम जनप्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बाघ द्वारा जन-मानस की क्षति को रोकने के लिए विचार विमर्श किया गया एवं समस्या के निदान हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया गया बैठक के दौरान विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर तार फेसिंग के लिए सरकार द्वारा बजट जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक तार फेसिंग का कार्य शुरू नहीं किया गया है जिससे आए दिन बाघ जंगल से निकलकर गांवों की तरफ आ रहे हैं और लगातार जन-मानस को क्षति पहुंचा रहे हैं उन्होंने मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम के लिए कोई प्रभावी कार्ययोजना बनाएं जाने के निर्देश दिए बैठक में सभी मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा और उनका निस्तारण करने के सुझाव दिए।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now