चाय बनाते समय सिलेंडर फटने की वजह से पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

Listen to this article

चाय बनाते समय सिलेंडर फटने की वजह से पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इंडो नेपाल बार्डर के सीमावर्ती गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में गांव के बाहर बने पोल्ट्री फार्म में गैस सिलेंडर की वजह से शनिवार को सुबह लगभग नौ बजे आग लग गई। आग की उठती लपटें देख मौके पर हड़कंप मच गया। शोर शराबा होने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। और आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास करने लगे। काफी जद्दोजहद करने पर आग बुझाने में कामयाब हुए। जब तक आग बुझ पाती तब तक काफी देर हो चुकी थी। और पूरा पोल्ट्री फार्म जल कर राख हो गया। जिससे लाखों का नुकसान हो गया है । आग बुझाने की नाकाम कोशिश करने के दौरान पोल्ट्री फार्म स्वामी अमरजीत सिंह सिलेंडर फटने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोल्ट्री फार्म में बनी छप्परपोश झोपड़ी में सुबह सिलेंडर से चाय बनाने के दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे पोल्ट्री फार्म को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे पूरा पोल्ट्री फार्म जलकर राख में तब्दील हो गया है। इस भीषण आगजनी से लगभग तीन सौ से अधिक की संख्या में मुर्गियां जल गई। इसके अलावा वहां पर रखी नगदी तीन लाख रुपये, तख्त, चारपाईयां व बिजली के रखे उपकरण भी आग की भेंट चढ़ गए। इस मामले की सूचना ग्राम प्रधान पति सतनाम सिंह ने तहसील प्रशासन को दे दी। जिस पर लेखपाल के द्वारा मौके पर जाकर मौका मुआयना कर लिया गया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now