प्रेस विज्ञप्ति,
*विषय : एस.एस.बी. ने की ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक*
आ दि 28.03.24 को श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनीं स.सी.ब. भिनगा के दिशा निर्देशन एवं श्री केएच. नाबा चन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन ‘ई’ समवाय की सीमा चौकी गंभीरानाका के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत मधवापुर के गाँव सेमरहना की पंचायत भवन में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया l
बैठक के दौरान श्री केएच. नाबा चन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट के द्वारा सर्वप्रथम बैठक में भाग लेने हेतु प्रशासन, सभी ग्रामीणों एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों का अभिवादन किया और ग्रामीणों की समस्यायों के बारे में पूछा गया | इस दौरान ग्राम सुरक्षा के सदस्यों व ग्राम प्रधान की तरफ से बैठक में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं गाँव के विकास के लिए उचित कदम उठाये जाये तथा वृद्ध नागरिकों के लिए पेंशन की व्यवस्था एवं पेंशन दिलाया जाये |
श्री केएच. नाबाचन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हम आपकी समस्या का निवारण जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करेंगे | आगे महोदय ने बताया गया कि भारत- नेपाल की सीमा खुली होने की वजह से सीमा क्षेत्र पर अराजक तत्व इसका गलत फायदा उठा लेते है इसीलिए अगर कोई भी इस प्रकार की हरकत करता है तो इसकी सूचना दे, मानव तस्करी,जाली मुद्रा की तस्करी,नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की पहचान करे व् उनकी सूचना तथा लोकसभा चुनाव के दौरान सीमा पर शराब एवं जाली नोट की तस्करी संभावना बनी रहती है यदि ऐसी कोई खबर या कोई गतिविधि के बारे में पता चलता है तो नजदीकी एस.एस.बी. कैंप में यथाशीघ्र दे जिससे समय से कार्यवाही की जा सके | अत: आप सभी से यह अनुरोध है कि हम जो भी यह कार्य देश सेवा में कर रहे हैं इसमें आप लोंगो का सहयोग अति आवश्यक है |
इस बैठक में निरीक्षक ओमकार, उप निरीक्षक जापानी राम ठाकुर, सुमन कल्याण, अन्य कार्मिक, पुलिस चौकी धर्मान्तापुर के इंचार्ज उप निरीक्षक जावेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान श्रीमती विभा सिंह एवं 35 ग्रामीण शामिल हुए l
