भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने काफिले के साथ कई गांवों में पहुंचकर जनसभाओं को किया सम्बोधित

Listen to this article

भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने काफिले के साथ कई गांवों में पहुंचकर जनसभाओं को किया सम्बोधित

रिपोर्टर – दिनेश कुमार

पूरनपुर  पीलीभीत।
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने शनिवार को कई गांवों में अपने काफिले के साथ चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। गांव अमरैयाकलां के देवीस्थान पर शनिवार को पीलीभीत 26 लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मा. जितिन प्रसाद ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। उन्होंने बताया कि शारदा नदी के पार के ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शारदा नदी पर पुल बनाने की मंजूरी दिलाई। उन्होंने अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील ग्रामीणों से की। जनसभा में क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, महंत बाबा राघवदास, प्रधान डॉ सत्यपाल शर्मा, पूर्व प्रधान ओमकार कुशवाहा, विजय कुमार, राजू, सीताराम, जितेन्द्र कुमार, धनपाल सिंह, रामनरेश कुशवाहा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now