बौंडी पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ गांव व कस्बों में किया फ्लैग मार्च
आज मंगलवार को बौंडी पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ बौंडी थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील खैराबाजार ,नौशहरा,रामगढी पटटी समेत विभिन्न गांवों व कस्बों में फ्लैग मार्च किया गया। लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करने के लिए सशस्त्र सीमा बल के 66वें बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट परमात्मा सिंह व बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि आगामी संसदीय चुनाव के मद्देनजर पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर चेक किया गया। आचार संहिता के उलंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार पांडेय, एसआई दिनेश सिंह, हरिलाल सिंह, गुलाब चंद्र यादव, राहुल सरोज, धीरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल सियाराम, कांस्टेबल रामगोपाल वर्मा, सचिन सिंह , अजय यादव, महिला कांस्टेबल ज्योति शाहू समेत पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रही।
