तकिया दीनापुर में अज्ञात कारणों से लगी आग, कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख
Rpt-दिनेश कुमार, पीलीभीत
पीलीभीत।
तकियादीनारपुर के मजरा गौटिया में बुधवार को अपरान्ह बाद अचानक गेहूं में आग लग गई। जिससे विधवा किसान सहित तीन किसानों का गेंहू जलकर राख हो गया। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत तकियादीनारपुर के मजरा गौटिया में बुधवार को अपरान्ह बाद अचानक आग लग गई। जिसमें गांव अमरैयाकलां के मजरा गौटिया निवासी विधवा विन्द्रा देवी पत्नी अर्जुन सिंह का एक एकड़ गेहूं, महेश सिंह पुत्र गुलाब सिंह का एक एकड़ गेहूं और गांव तकियादीनारपुर के मजरा गौटिया निवासी ओमकार सिंह पुत्र वचन सिंह ने एक एकड़ जमीन ठेके पर लेकर गेहूं बोए थे, जो तीनों किसानों के गेहूं जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई कर बमुश्किल आग को काबू कर बुझा पाए। ग्रामीणों द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाबजूद मशीन आग बुझाने नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष पनप गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी। मगर समाचार लिखे जाने तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
