शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु दिव्यांग जन मतदाताओं ने निकाली जागरूकता रैली।
रिपोर्टर- दिनेश कुमार
पीलीभीत। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला आदर्श दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के तत्वावधान में दिव्यांग जन मतदाताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला स्वीप नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा दिव्यांग जन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में लगभग 54 दिव्यांग जनों की ट्राई साईकिल व मोटराइज्ड ट्राईसाईकिलों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दिव्यांग जनों ने लोकतंत्र के महापर्व दिवस 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जनमानस को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर नारे लगाए छोड़ो सारे अपने काम सबसे पहले करो मतदान, पीलीभीत ने ठाना है शत-प्रतिशत मतदान कराना है, जैसे नारों से जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे थे, रैली जिला आदर्श पुनर्वास केंद्र से गौहनिया चैराहा होते हुए गांधी स्टेडियम में समापन किया गया। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चैधरी ने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तजार खान ने अपने सम्बोधन में सक्षम एप के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि दिव्यांग जन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एप सक्षम एप का प्रयोग कर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर दिव्यांग जनों को सक्षम एप भी डाउनलोड कराया गया। अंत में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने सभी दिव्यांग जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप ने लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की आपका बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह व ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, उप प्रधानाचार्य लोकेश कुमार, शिक्षक राजेश, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
