*जनपद बहराइच ब्लॉक शिवपुर ग्राम पंचायत बितानिया बरुआ प्रधान की धांधली आई सामने*
*ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है*
*जहां मीडिया कर्मियों से ग्रामीणों ने बताया ग्राम प्रधान सुरेश यादव पुराने ईट निर्माण कर रहे हैं*
*उत्तर प्रदेश सरकार में जहां एक तरफ अवैध काम करने वालों पर बुलडोजर चल रहा हैं*
*वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं*
*बरुआ ग्राम पंचायत में पुराने ईट से कर रहे हैं नाली का निर्माण सरकारी नल तो लगाए गए लेकिन चौकी नहीं बनवाई गई है*
*वही इंटरलॉकिंग निर्माण अधूरा दिखाई दे रहा है अंधेर नगरी चौपट राज*
*जहां उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत को साफ सुथरा स्वस्थ मिशन चलाकर गांव को अच्छा दर्जा दे रही है*
*वहीं ग्राम प्रधान की मनमानी और घाघली सामने नजर आई है*
*ग्रामीणों ने मीडिया कर्मी से शिकायत कर बताया है कि हमारे गांव में पुराने ईट से निर्माण हो रहा है*
*नाली निर्माण का वीडियो साफ दिखाई दे रहा है*
“ग्रामीणों में काफी आक्रोश है”
*खबर प्रकाशन होने के बाद क्या अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेंगे*
*शिवपुर ब्लॉक BDO ग्राम प्रधान पर कोई कार्रवाई करेंगे क्या निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी ईसी तरह अंधेर नगरी चौपट राज प्रधान करते रहेंगे*जिला बहराइच से कन्यालाल गौतम की खास रिपोर्ट