पीलीभीत में 114 टीमें करेंगी के गन्ना सर्वे

Listen to this article

पीलीभीत में 114 टीमें करेंगी के गन्ना सर्वे

Rpt-दिनेश कुमार

पीलीभीत जनपद मे गन्ना सर्वे का कार्य शुरु हो गया है l सर्वे कार्य को सही तरीके से एवं समय से करने के लिए 253 सर्वे कर्मचारियों को लगाया गया है l जिसमे 63 राजकीय गन्ना पर्वेक्षक,51 समिति कर्मचारी एवं 139 चीनी मिल के सर्वे कर्मचारी लगाये गये है l जनपद मे कुल 114 टीमें गठित की गयी है l यह लोग 1208 राजस्व ग्रामो का गन्ना सर्वे करेंगे l सर्वे हेतु पूरे जनपद मे 140 अस्थायी सर्किले बनायीं गयी है l इस वर्ष केवल पौधे गन्ने का सर्वे किया जा रहा है पेड़ी गन्ने का केवल सत्यापन किया जायेगा l गन्ना सर्वेक्षण के समय खेत उसी किसान के नाम अंकित किया जायेगा जिसके नाम राजस्व अभिलेखों मे भूमि अंकित हो l यदि किसी कारण से गन्ना सर्वेक्षण मे किसी ऐसे किसान का नाम दर्ज हो जाता है जिसके नाम राजस्व अभिलेखों मे भूमि अंकित न हो अथवा सक्षम प्राधिकारी द्वारा पट्टे के सम्बन्ध मे प्रणाम पत्र निर्गत न हो, तो ऐसे किसानो का गन्ना सर्वेक्षण विधिमान्य नहीं होगा l जिन ग्रामो मे विगत पेराई सत्र मे गन्ना सर्वेक्षण सम्बन्धी अधिक शिकायते प्राप्त हुई थी उनकी सूची जिलेवार / परिषदवार / चीनीमिलवार तैयार की जायेगी तथा ऐसे ग्रामो मे सर्वेक्षण कार्यों की जाँच विशेष सावधानी से की जायेगी l सभी चीनी मिलो के प्रधान प्रबंधक / यूनिट हेड, महाप्रबंधक ( गन्ना ), मुख्य लेखाकार, मुख्य रसायनविद तथा मुख्य अभियंता भी अपने मिल क्षेत्र मे गन्ना सर्वेक्षण की जाँच करेंगे l इसी क्रम मे गन्ना विकास परिषद पूरनपुर के ग्राम गुलाबटांडा मे किये जा रहे गन्ना सर्वे का निरिक्षण खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया l किसानो से अनुरोध किया गया कि वह गन्ना पर्वेक्षक को सही सही सूचनाएं उपलब्ध कराये l गन्ना सर्वे का काम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योकि इसी के आधार पर बॉन्डिंग होती है जिसके बाद गन्ना पर्चियों का निर्धारण होता है l इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर , आर. पी. कुशवाहा,सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति पूरनपुर, पुष्पेंद्र सिंह जोनल इंचार्ज, शैलेन्द्र पटेल, गन्ना पर्वेक्षक,गन्ना किसान श्री राम मूर्ति, अजय कुशवाहा, कप्तान सिंह व अन्य उपस्थित रहे l

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now