विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।
Rpt-दिनेश कुमार,पीलीभीत
पीलीभीत।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान आदि बिन्दुओं पर की गई समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के उन्होंने कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय प्रयास करके इन रोगों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग है, जो विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके अभियान संचालित कर रहे हैं। अभियान के दौरान बुखार, इन्फ्लुएन्जा लाइक इलनेस (आईएलआई), क्षय रोग तथा कुपोषित बच्चों, मच्छरो का प्रजनन रोकने की कार्यवाही की जाये। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत वर्ष जिन क्षेत्रों में उक्त बीमारियों से सम्बन्धित केस पाए गए हैं, वहां पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा उन क्षेत्रों की आंगनबाडी, ऐनम, आशा बहुओं के साथ बैठक का आयोजन कर रोगों से बचाव के उपायों के प्रति संवेदित किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता हेतु आंगनबाडी, आशा बहुओं, कोटेदार व ग्राम प्रधानों का सहयोग लेते हुए लोगों को जागरूक किया जाये।
बैठक के दौरान उन्होंने सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जनपद की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में मलेरिया से पीडित मरीज पाये गये। उन्होंने क्षेत्रों में टीमों के माध्यम विशेष अभियान चलाया जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायत, पंचायतीराज सहित सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव व नगरों में साफ सफाई के साथ जल भराव व गन्दगी के स्थानों पर लार्वा को नष्ट करने हेतु दवाईयों का छिडकाव कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि वृहद अभियान संचालित कर सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही साथ हेल्थ कैम्पों का आयोजन किया जाये, बुखार से पीडित मरीजों की जांच कराने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि कालेज/विद्यालयों में मच्छरों जनित रोगों से बचाव हेतु औषधिऐं पौधो का रोपण कराना सुनिश्चित करें। उथले हैण्डपम्पों का पानी न पीने हेतु लोगों को जागरूक किया जाये। नगर पालिका को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि नियमित फोगिंग का कार्य कराया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य एमओआईसी उपस्थित रहे।