खेत पर फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव।
बीती शाम घर से गायब हुआ था युवक।
Rpt- नरेश कुमार
दियोरिया कलां, पीलीभीत।
गांव के उत्तर एक खेत के किनारे लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला । सुबह खेतों की तरफ गये लोगों ने देखा कि एक युवक का शव फांसी के फंदे पर यूकेलिप्टस के पेड़ पर लटका हुआ है । उन्होंने इसकी सूचना गांव में दी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए । घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा दिया है।
गांव पैनिंया हिम्मत निवासी दामोदर लाल का पुत्र धर्मेंद्र 17 वर्ष कल शाम के समय घर से कहीं बाहर खेतों की तरफ चला गया था । बताया गया है कि युवक मंदबुद्धि था जो कि देर रात तक बापस घर नहीं लौटा सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की तरफ निकले तभी उनकी नज़र गांव के उत्तर हरिओम शर्मा के खेत की मेढ़ पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ की तरफ गयी जहां पर एक युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था । घटना की सूचना गांव में मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे । युवक के माता-पिता और परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए मृतक के परिवार में कोहराम मच गया । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । मृतक की मां गंगा देवी बेटे का शव देखकर बेहोश हो गई । घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को उतार कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृतक धर्मेंद्र पांच भाई बहन है । मृतक अपने भाइयों में सबसे छोटा था बड़े भाई और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है दो भाइयों और एक छोटी बहन की अभी शादी नहीं हुई है।घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया । हालांकि परिवार में किसी भी तरह की कोई रंजिश से इंकार किया है।
