दियोरिया-बीसलपुर हाइवे पर वीर सिंहपुर के पास भीषण सड़क हादसा।
कार और ट्रेक्टर ट्राली की भिड़ंत में तेज रफ़्तार कार के उड़े परखच्चे, ट्रेक्टर चालक की मौत
Rpt- नरेश कुमार, दियोरिया कलां
दियोरिया कला। दियोरिया – बीसलपुर हाइवे पर गांव वीर सिंहपुर के समीप दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया बीसलपुर की तरफ से दियोरिया जा रही ट्रेक्टर ट्राली को दियोरिया की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार वैगनआर कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अपनी साइड सड़क के किनारे खाई में पलटकर चकनाचूर हो गई वहीं ट्रेक्टर ट्राली अपनी साइड में सड़क के किनारे खाई में गिरकर पलट गया ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से एक पेड़ भी टूटकर उसके ऊपर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सलमान अली, उपनिरीक्षक अरुणेश भदौरिया, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर चालक विशाल पुत्र रामचंद्र निवासी बिहारीपुर नौगवां थाना गजरौला ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया बताया गया है कि ट्रेक्टर ट्राली पर चार लोग सवार थे। वहीं दूसरी तरफ कार में पांच लोग सवार बताए गए हैं बताया गया है कि कार चालक अनवर बुकिंग लेकर घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव दिलावरपुर से बारात लेकर जनपद बरेली के गांव अंधरपुरा जा रहे थे और जैसे ही वीर सिंहपुर से आगे निकले तभी सामने से आ रही ट्रेक्टर ट्राली से जोरदार भिड़ंत हो गई हादसे में कार सवार दूल्हा सुशील कुमार पुत्र जगदीश, सुरेश कुमार, मित्र अनीस चालक अनवर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हालत गंभीर होने पर सीएचसी के डाक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी वरिष्ठ उपनिरीक्षक सलमान अली, उपनिरीक्षक अरुणेश भदौरिया उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने जहां घायलों को एंबुलेंस से बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा वहीं दूसरी तरफ जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर ट्राली और चकनाचूर कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी ने बताया कि कार ट्रेक्टर ट्राली की भिड़ंत में घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया है पता चला कि ट्रेक्टर चालक विशाल की मौत हो गई है ट्रेक्टर ट्राली और कार को कब्जे में लेकर जेसीबी की मदद से थाना परिसर में लाया गया है।