बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की हर्षोल्लास से मनाई गई 133वीं जयंती।
Rpt-दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर, पीलीभीत ।
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। वक्ताओं ने बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा डॉ. अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
नगर के एक बारात घर में अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी, कर्मचारी कल्याण परिषद और भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुत्र रक्की पासवान ने डॉ. अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प चढ़ाए। विशिष्ट अतिथि पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम, सेहरामऊ चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज चौधरी और डॉ. शैलेष रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के सरंक्षक कल्याण सिंह सरोज व अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने और संचालन अश्वनी कुमार गौतम ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक किशन लाल ने बुद्ध वंदना कर बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री विमल कुमार ने बाबा साहेब के दिए गए मूलमंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, जिससे आपके समाज को जो अधिकार संविधान में निहित है को प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में वक्ता डॉ. शैलेष कुमार, डॉ. नीरज, ओमशर्मा, संतोष कुमार पासवान, अश्वनी कुमार आदि ने बाबा साहेब की जयंती पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इसके अलावा डॉ. अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता नगर के पब्लिक इंटर कालेज में 19 नवम्बर 2023 को आयोजित कराई गई थी। जिसमें सीनियर वर्ग के 208 और जूनियर वर्ग के 198 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम 15 जनवरी 2024 को घोषित हुआ। जिसमें सीनियर वर्ग में लकी, नीलशंकर सुन्दरम प्रथम अंशिका कुशवाहा द्वितीय, सुभि रचित भारती, कृष्ण पांडेय तृतीय और 5 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार तथा जूनियर वर्ग में अनुष्का सक्सेना प्रथम, अभिनव सिंह एवं 5 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी विजयी हुए छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुमनलता, राजेश गौतम, वेदप्रकाश सागर, मनोज कुमार पासवान, लालाराम, मालती गौतम, प्रेमशंकर भारती, विमल कुमार, सुनील सक्सेना, उमाकांती, शिवानी, सुरेशचन्द्र, रामबाबू, सुदामा देवी, रवि भदौरिया, अशोक कुमार, सोहनलाल आदि मौजूद रहे।
