भारत विकास परिषद शपथ ग्रहण एवं वार्षिक सम्मान समारोह का भाव समापन धूमधाम से संपन्न हुआ।।
Rpt- नरेश कुमार, दियोरिया कलां
पीलीभीत। भारत विकास परिषद का तृतीय शपथ ग्रहण एवं वार्षिक सम्मान समारोह स्थानीय सिल्वर लीफ होटल में भव्यता के साथ आयोजित किया गया,, समारोह का प्रारंभ अलका चौधरी एवं नलीनी गर्ग ने वंदे मातरम का पाठ सभी के समक्ष प्रस्तुत किया तदुपरांत भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह को प्रारंभ किया गया।। कार्यक्रम संयोजक रवि देव शर्मा ने सभी का स्वागत किया और मंच आसीन सभी अतिथि गणों और वरिष्ठ पदाधिकारीयो को परिषद पटका पहन।कर का अभिवादन किया,, तादूप्रांत 23 24 के सचिव श्री सुधीर चौधरी ने संपूर्ण वर्ष के क्रियाकलापों का विवरण प्रस्तुत किया।। जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने आगामी 25 26 की कार्यकारिणी का घोषणा की।। भारत विकास परिषद पीलीभीत शाखा 25 26 सत्र के लिए संरक्षक क्रमशः नंबर वन डॉक्टर एसपीएस संधू ,नंबर दो डॉक्टर ज्ञानेंद्र अग्रवाल एडवोकेट, नंबर 3 श्री राकेश अग्रवाल , इस सत्र के अध्यक्ष के लिए श्री सौरभ सक्सेना जी के नेतृत्व में सभी ने विश्वास जताया,,उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री मनोज मित्तल जी, सचिव श्री जगदीश सक्सेना, संगठन सचिव श्री विनोद कुमार गुप्ता, महिला सयोजका डॉक्टर अनुरीता सक्सेना को जिम्मेदारी सौंपी गई , उप महिला संयोजक श्रीमती शशि मेंनी को मनोनीत किया गया ,भारत विकास परिषद के प्रमुख पांच बिंदु जिन पर परिषद के क्रियाकलाप आधारित हैं उसके लिए सहयोग प्रमुख सी के कपूर, संपर्क प्रमुख संजय बंसल, संस्कार प्रमुख डॉ विजय कुमार सिंह, सेवा प्रमुख अनिल कमल ,समर्पण प्रमुख अनूप सहगल , को चुना गया ।।संपूर्ण वर्ष होने वाले कार्यक्रमों हेतु राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक अनीलमैनी, भारत को जानो कार्यक्रम संयोजक आर पी गंगवार , गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के लिए डॉक्टर विनय गुप्ता प्रोफेसर को चुना गया।। संस्कृत सप्ताह के लिए रवि देव, शर्मा श्रीरेश सक्सेना , अभिषेक गोल्डी ,पर्यावरण संजय जिंदल, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर वीके श्रीवास्तव, ग्राम विकास कार्यक्रम अवनीश सक्सेना, महिला सशक्तिकरण श्रीमती शशि गुप्ता, विकलांग रक्तदान देह दान कार्यक्रम सैशभ शंकर अग्रवाल ,विकलांग सेवा गरीब कन्या का विवाह कार्यक्रम स्वतंत्र देवल और हरीश तुलवानी को मनोनीत किया गया।। आज के कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा वार्षिक सम्मान समारोह इसके लिए श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जगदीश सक्सेना, संजय जिंदल dr वी के श्रीवास्तव, डॉ अनुरीता सक्सेना, अनिल मेंनी ,विनोद गुप्ता, डॉ विजय सिंह, विनय गुप्ता, राघवेंद्र नाथ मिश्रा, रवी देव शर्मा और डॉ एसपीएस संधू को भारत विकास परिषद की ओर से सम्मानित कर वार्षिक पुरस्कार दिया गया।। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष संजीव जोली ने भारत विकास परिषद पीलीभीत की प्रशंसा की और कहा कि पीलीभीत शाखा ने रोहिलखंड प्रात ही नहीं _एनसीआर वन ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में अपना परचम फहराया है और यह हम सभी के लिए सम्मान की बात है!! इसी के संदर्भ में विशिष्ट अतिथि स्थानीय जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री चंद्र मोहन बिश्नोई ने कहा कि भारत विकास परिषद देश की एक शिक्षाप्रद संस्था है और देश की सभी संस्थाओं को परिषद के क्रियाकलापों से शिक्षा लेकर समाज में कार्य करना चाहिए ।।इसी संदर्भ में शपथ अधिकारी राहुल यदुवंशी प्रांत महासचिव ने २४ २५ नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और भारत विकास परिषद के बारे में संक्षेप में बताया।। आज के कार्यक्रम में प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती ज्योति खुराना ने सभी महिला सखियों के मध्य महिलाओं द्वारा परिषद में किए गए कार्यों का उल्लेख किया और सभी से सक्रिय होने की अपील की।। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने सभी से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहयोग के लिए निवेदन किया और आशा व्यक्त की हम सभी मिलजुल कर पूरे वर्ष भारत विकास परिषद को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।। जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना को रोहिलखंड प्रांत की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।। कार्यक्रम का संचालन संजय जिंदल ने किया । कार्यक्रम में 6 नए सदस्य को प्रांतीय संयोजक संपर्क ने एस के कपूर ने शपथ दिलाई नए सदस्यों में डॉक्टर राघवेंद्र सिंह, डॉ मीरा गंगवार, रमेश सिंह योगाचार्य, रवि अग्रवाल यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी, अरिजीत अग्रवाल विकी, शेखर सक्सेना, चंद्र मोहन बिश्नोई ।। अंत में वर्तमान सचिव जगदीश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद दिया,आज कार्यक्रम में श्री मोहित अग्रवाल, श्रीमती उर्मिला शर्मा, मंजू सक्सेना, कमला सिंह, नेहा सक्सैना, अचला कपूर, उर्मिला अग्रवाल, पूनम सहगल, कुमकुम अग्रवाल आदि अनेकों परिषद कार्यकर्ता सपरिवार उपस्थित थे। राष्ट्रगान और रात्रि भोज के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।।
