घुंघचाई क्षेत्र में चरम पर पहुंचा पीपल के हरे-भरे वृक्षों को काटने का धंधा,

Listen to this article

_*ब्रेकिंग*_

*ब्यूरो रिर्पोट ज्ञानप्रकाश पाठक पीलीभीत*

_ घुंघचाई क्षेत्र में चरम पर पहुंचा पीपल के हरे-भरे वृक्षों को काटने का धंधा,_ ठेकेदार ने विभाग से जुगाड तुगाड कर पीपल के हरे वृक्ष का कर दिया सफाया,_ रात के अंधेरे में पीपल के पेड़ को काट लें गया ठेकेदार,_ पीपल काटने पर प्रतिबंध होने के बाद घुंघचाई क्षेत्र में काटे जा रहे पीपल के पेड़_ तीन बार घुंघचाई तालुके कालोनी 8 में काटे जा चुके हैं पेड़_ तीन बार पेड़ काटने के बावजूद वन विभाग के कर्मचारियों को नहीं लगी भनक_ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पीपल के पेड़ काटने के बावजूद वन विभाग को भनक नहीं लगना, वन विभाग पर खड़े कर रहा सवाल_प्रतिबंधित पेड़ काटने के मामले में वन विभाग की तरफ से मामूली जुर्माना लगाकर ठेकेदारों को दिया जाता रहा है पूर्व में अभयदान_ पूरनपुर सामाजिक वानिकी क्षेत्र के डूंडा कालोनी नम्बर आठ का मामला_

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now