अज्ञात कारणों से लगी आग दर्जनों मकान जले

Listen to this article

अज्ञात कारणों से लगी आग दर्जनों मकान जले

जिला ब्यूरो हसमत हुसैन खान
————————————–
श्रावस्ती मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरथा मोहनपुर के मजरा चमारनपुरवा गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों के अनुसार गांव के शिव कुमार के घर के पास आग की लपटें जोर से निकलने लगीं और देखते
-देखते लगभग दर्जन भर लोगों के घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया और फूस के बने मकानों को राख में तब्दील कर दिया। जिससे गांव के लल्लू पुत्र चन्दू, हरिद्वार पुत्र लौटन, पांडे पुत्र चेतराम, बरसाती पुत्र चेतराम, भूरेलाल पुत्र भगौती, शकील अहमद पुत्र वंदे, इस्लाम पुत्र वंदे, संतराम पुत्र भगतराम, लाला पुत्र भगतराम सहित गांव के दर्जनों ग्रामीणों के मकानों में रखे अनाज, कपड़ा और मवेशियों के लिए इकट्ठा किये गए भूसे के साथ अन्य सामानों सहित लाखों के सामान को राख कर दिया। वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची जमुनहा मल्हीपुर फायर यूनिट से चालक शत्रुघन यादव के साथ फायर मैन दीपक अवस्थी, राज कुशवाहा ने ग्रामीणों की मदद से घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर नायब तहसीलदार शुभम तिवारी ने मकान के जलने से हुए क्षति का आंकलन करने का निर्देश हल्का लेखपाल को करने का निर्देश दिया और ग्रामीणों को ढांढस बंधाते हुए क्षति का मुआवजा दिलाने की बात कही।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now