टैक्सी ड्राइवर ने खुद को कुंवारा बताकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, पोल खुलने पर कर दी हत्या

Listen to this article

टैक्सी ड्राइवर ने खुद को कुंवारा बताकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, पोल खुलने पर कर दी हत्या
मुंबई के मानखुर्द इलाके में हुई पूनम के हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि निजाम ने खुद को कुंवारा बताया था. लेकिन वो 1 बच्चे का पिता निकला. उसकी पोल खुलने के बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद निजाम ने पूनम की हत्या कर दी.मुंबई के मानखुर्द इलाके में हुई पूनम के हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम निजाम नाम के टैक्सी ड्राइवर ने दिया. इसका मृतका के साथ प्रेम प्रसंग था. बताया जा रहा है कि 18 अप्रैल को पूनम को किडनैप किया गया था. उसके बाद पानी में डुबो कर उसकी हत्या की गई फिर शव को सूटकेस में पैक कर सुनसान जगह पर फेंक दिया.

स्थानीय लोग इसे लव जिहाद बता रहे हैं, आरोपी सैंडहर्स्ट रोड इलाके में रहता है और आते-जाते पूनम की मुलाकात निजाम से हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई. निजाम ने खुद को कुंवारा बताया था. लेकिन वो 1 बच्चे का पिता निकला. उसका परिवार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहता है. जब उसकी पोल खुली तो दोनों में जमकर झगड़ा हुआ और निजाम ने पूनम की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया.

प्रेम प्रसंग में हुई थी पूनम की हत्या

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now