*यूकलेपतिस के पेड़ो की नीलामी संबंध उपजिलाधिकारी का आदेश*
जनपद के जरवल विकास खंड के धवरिया ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में लगे 5 पेड़ो की नीलामी के लिए समय सीमा तय किया गया है जिनकी नीलामी 04/05/2024 को समय 10 बजे सुबह तहसील मुख्यालय पर होंगी जिसमे समस्त जिले के ठेकेदार और आवाम को सुचना दिया गया की उपस्थित अनिवार्य है
