*भाजपा के पदाधिकारियों ने किया जनसंपर्क*
* बहराइच। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी महसी/ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नाथ शुक्ल व संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा ओम प्रकाश त्रिपाठी ने महसी विधानसभा क्षेत्र के पाठक पट्टी रामगढी,जगीर, पट्टी बाजार, नौशहरा समेत विभिन्न गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नाथ शुक्ल ने लोगों से जनसंपर्क करते हुए कहा कि 56 लोकसभा क्षेत्र बहराइच के युवा प्रत्याशी आनंद कुमार गोंड के पक्ष में वोट देने की अपील की। संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा ओम प्रकाश त्रिपाठी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि बहराइच 56 लोकसभा में शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया और कहा 13 मई को भाजपा प्रत्याशी डा.आनंद कुमार गोंड के पक्ष में मतदान करके विजयी बनाएं।इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।*
