संदिग्ध परिस्थितियों में पिता पुत्र की मौत, बहू पर जहर देकर हत्या का आरोप
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Rpt – दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा छत्रपति निवासी रामशरन शुक्रवार को अपनी पत्नी गुजरा देवी के साथ अपने पांच माह के बच्चों को दवा दिलाने पूरनपुर आया था। आरोप है कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया महिला वाइक से रास्ते में उतर गई और दोनों का झगड़ा हुआ युवक उसको छोड़कर सुसराल छेदीपुर चला गया महिला बच्चे को लेकर घर पहुंच गई थी। बताया जा रहा कि आज सुबह लगभग चार बजे सुसराल पक्ष के लोग रामशरन का शव लेकर घर पहुंचे और कुछ देर के बाद मृतक के पिता कालिका प्रसाद पुत्र श्यामलाल उम्र 60 वर्ष की भी मौत हो गई। कालिका प्रशाद के पुत्र रंजीत ने बताया कि उसके पिता ने मरने से पहले बताया कि उनको खाने में बहू ने जहर दिया इसलिए अब मैं नहीं बचूंगा। पिता पुत्र की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि 2 साल पूर्व छेदीपुर निवासी गुजरा देवी के साथ रामशरन का विवाह हुआ था। पिता पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पूरनपुर का आलोक कुमार और कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं आरोपी बहू को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
