किसान की मौत के बाद टूटी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद।

Listen to this article

किसान की मौत के बाद टूटी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद।

खेत पर गए किसान की मौत का जिम्मेदार सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर पकड़ा।

Rpt- नरेश कुमार, दियोरिया कलां

दियोरिया कला,पीलीभीत ।
खेत पर गए मनपुरा निवासी किसान रामपाल -60 वर्ष को मौत के घाट उतारने वाले सांड को पूर्व राज्यमंत्री रामसरन वर्मा के निर्देश पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर पकड़ लिया।
दियोरिया से बीसलपुर रामलीला मार्ग पर गजरौला अमेड़ी नदी के पुल के पास एक सांड आतंक का पर्याय बना हुआ था । कल सुबह इसी खूंखार सांड ने बल्देव पुर निवासी मुन्ना लाल को हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसके बाद मनपुरा निवासी किसान रामपाल को गजरौला पुल के पास सरदार सुखदेव सिंह के खेत पर भूसा भरते समय हमलाकर मौत के घाट उतार दिया जिनका गमगीन माहौल में आज उनके पैतृक गांव परेवा तुर्राह में अंतिम संस्कार कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही पूर्व राज्यमंत्री रामसरन वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से खूंखार सांड को जल्द पकड़वाने का आश्वासन दिया । पूर्व राज्यमंत्री रामसरन वर्मा के निर्देश पर पशुपालन विभाग की टीम ने गजरौला पुल के पास पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से हमलावर सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर पकड़ा और सांड को किसी गौशाला मे छोड़ा जाएगा । वहीं हमलावर सांड के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह सांड जल्द नहीं पकड़ा जाता तो जल्द ही और किसी को अपना निशाना बना सकता था।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now