जिला अध्यक्ष ने पहुंचकर नम आंखों से दी शिक्षक रंजीत पाल की धर्मपत्नी को श्रद्धांजलि

Listen to this article

जिला अध्यक्ष ने पहुंचकर नम आंखों से दी शिक्षक रंजीत पाल की धर्मपत्नी को श्रद्धांजलि

दुख की घड़ी में हम सभी को एक दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए—प्रेम सिंह

Rpt – दिनेश कुमार,पीलीभीत

पूरनपुर, पीलीभीत।
तहसील पूरनपुर के गांव सिकरहना के निवासी शिक्षक रंजीत पाल की धर्मपत्नी का असमय में निधन हो गया था। बताया गया की शादी के अभी 4 साल ही हुए थे और 6 महीने का एक छोटा बच्चा भी है।रविवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विश्वास दयाल के साथ संचालक प्रेम सिंह ने पहुंचकर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि। शिक्षक के निज निवास पर उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई। सभी ने शोक व्यक्त करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए कामना की। सभी ने बातचीत कर सहनशक्ति बढ़ाते हुए उन्हें सकारात्मक होने की प्रेरणा दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष विश्वास दयाल, कोचिंग सेंटर के संचालक प्रेम सिंह, जिला उपाध्यक्ष हरमीत सिंह, तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र, कृष्ण गोपाल प्रबंधक साईं बाबा इंटर कॉलेज, एकल अभियान कार्यकर्ता शिवम, राहुल, मोहित, विवेक, अमन, शेर सिंह, पत्रकार ठाकुर अमित सिंह के साथ साथ सभी प्रियजन, शुभचिंतक और शिष्य उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now