बरखेड़ा में निडर खनन माफिया प्रशासन को दे रहे चुनौती
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाबजूद नही रुका खनन कारोबार
Rpt- अवधेश गुप्ता, बरखेड़ा
बरखेड़ा, पीलीभीत।
जनपद में इन दिनों खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन के कारोबार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं हाल ही में पूरनपुर तहसील में खनन माफियाओं पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई, बुलंद हौसलों के साथ खाना करने वाले माफियाओं ने नायाब तहसीलदार के ऊपर हमला तक कर दिया था इस सब के बावजूद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया परंतु बीसलपुर तहसील के बरखेड़ा में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद भी धड़ल्ले से अवैध खान के व्यापार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसकी शह पर माफिया अवैध खनन के काम को अंजाम देने में निडरता दिखा रहे हैं। क्षेत्र के एक व्यक्ति के द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि उन्होंने सीएम पोर्टल पर खदान को लेकर शिकायत की है खनन माफिया दिनभर सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ते रहते हैं यह लोग नंबर प्लेट भी नहीं लगते इससे साफ जाहिर होता है कि इनके हौसले कितने बुलंद हैं।
