दो साल बाद शुरू हुआ मुड़िया भगवंतपुर नहर पुलिया का निर्माण

Listen to this article

आखिर टूट गई सिंचाई विभाग की कुंभकर्णी नींद।

दो साल बाद शुरू हुआ मुड़िया भगवंतपुर नहर पुलिया का निर्माण।

दो साल से टूटी पड़ी थी नहर पुलिया सिंचाई विभाग सो रहा था कुंभकर्णी नींद।

ठेकेदार की लापरवाही से दो महीने विलंब से शुरू हुआ निर्माण।

Rpt- नरेश कुमार, दियोरिया कलां

दियोरिया कला,पीलीभीत । आखिर दो साल बाद सिंचाई विभाग अपनी गहरी नींद से लोकसभा चुनाव की आहट से जाग गया और आचार संहिता लागू होने से पहले 15 मार्च को दो साल से टूटी पड़ी मुड़िया भगवंतपुर नहर पुलिया निर्माण का बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा द्वारा शिलान्यास किया गया लेकिन कार्यदाई संस्था के ठेकेदार की लापरवाही से दो महीने विलंब से आखिर पुलिया निर्माण कार्य शुरू हो गया जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ईंट गांव रजवाहा की मुड़िया भगवंतपुर नहर पुलिया सितंबर -2022 में अचानक सुबह के समय भर-भरा कर गिर गई हालांकि सुबह का समय होने से कोई दुर्घटना नहीं हुई इस पुलिया के टूट जाने से दर्जनों गांवों का मकरंदापुर चौराहे की तरफ का आवागमन बंद हो गया ग्रामीणों ने दुपहिया वाहन निकालने के लिए टूटे हुए दो बिजली के पोल डालकर वैकल्पिक रास्ता बना लिया लेकिन इस रास्ते पर बाइक निकालना आसान नहीं था हर दिन कोई न कोई बाइक सवार पोल से नहर में बाइक सहित गिरकर दुर्घटना का शिकार होने लगा ग्रामीणों को नहर के उस पार खेतों पर जाने के लिए पांच किलोमीटर का लंबा चक्कर लगा कर जाना पड़ रहा है पुलिया निर्माण को लेकर तमाम ग्रामीणों ने सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर पुलिया निर्माण की गुहार लगाई थी लेकिन नहर विभाग बजट का बहाना बनाकर पुलिया निर्माण से अपने हाथ खींच रहा था एक लंबे समय तक इंतजार करने के बाद आखिरकार लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा तब जनप्रतिनिधियों ने सोचा कि अगर जल्द पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास नहीं किया गया तो इसका सीधा असर चुनाव में भाजपा पर पड़ेगा इसलिए आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया लेकिन कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा संसाधनों के अभाव का बहाना बनाकर दो माह तक पुलिया निर्माण लटकाए रखा आखिर कार अब ठेकेदार ने जाकर पुलिया निर्माण कार्य शुरू किया है बताया गया है कि यह पुलिया 9 लाख रुपए की लागत से डेढ़ माह में तैयार की जाएगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now