राहुल नगर चंदिया हजारा में फूड प्वाइजनिंग से बालक की मौत 5 लोगों की बिगड़ी हालत अस्पताल में कराया भर्ती

Listen to this article

राहुल नगर चंदिया हजारा में फूड प्वाइजनिंग से बालक की मौत 5 लोगों की बिगड़ी हालत अस्पताल में कराया भर्ती

Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव राहुल नगर चंदिया हजारा निवासी सीमा पुत्री मनीराज की शादी देहरादून निवासी सोनू के साथ हुई थी। बताया जा रहा कि सीमा पत्नी सोनू अपने पुत्र रोहन व विवेक और पुत्री संध्या के साथ मायके में आई हुई थी। गुरुवार की शाम मैगी और चावल सभी लोगों ने खाए थे जिससे सीमा व उसके पुत्र विवेक,रोहन व पुत्री संध्या और बहन संजू व भावी संजना ने भी मैगी चावल खाए थे सभी की हालत बिगड़ गई थी। शुक्रवार को सभी को निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था हालत में सुधार होने पर सभी घर आ गए थे। शुक्रवार की देररात सभी की हालत दुवारा बिगड़ गई रोहन पानी पीकर बिस्तर पर लेट गया उलझन होने के कुछ देर बाद रोहन पुत्र सोनू उम्र 12 बर्ष की मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया सभी को उपचार के लिए शनिवार को 108 एबुलेंस से उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विवेक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now