आंधी तूफान से उड़े घरों के टीन शेड, हजारों का नुकसान
Rpt- नरेश कुमार, दियोरिया
दियोरिया कला। पीलीभीत
सुबह बारिश से पहले आए तेज आंधी तूफान से कई घरों की छतों पर पड़ी टीन शेड हवा में उड़ गए जिससे लोग खुले आसमान के नीचे आ गये और कुदरत के कहर से भारी नुक़सान उठाना पड़ा।
क्षेत्र के गांव मुड़िया भगवंतपुर निवासी अर्जुन, घुरी खुर्द निवासी झांझन लाल, सर्वेश कुमार, मकरंदापुर चौराहे पर धर्मेंद्र कुमार सहित कई ग्रामीणों की घरों में पड़े टीन शेड तेज आंधी की चपेट में आकर उड़ गए और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिससे उनकी छतें खुले आसमान के नीचे आ गई आंधी तूफान के बाद बारिश शुरू होने से टीन शेड उड़ने से घरों और पशुशाला में पानी भर गया जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
