कोई पक्षी भूख प्यासा ना रहे भारत विकास परिषद ने लिया संकल्प
Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पीलीभीत। संजय रॉयल पार्क प्रांगण में भारत विकास परिषदपीलीभीत के कार्यक्रम में संकल्प लिया गया,की कोई पक्षी ग्रीष्मकल में भूख। प्यास। ना रहे।। इसी के अंतर्गत सभी सदस्यों को परिषद की ओर से मिट्टी के सकोरों का वितरण तथा पक्षियों का दाना वितरित किया गया और आवाहन किया गया कि सभी नित्य प्रतिदिन पानी भरकर अपनी छत पर छायादार जगह पर पक्षियों के लिए दाना डालेंगे और उनको भोजन पानी का इंतजाम करेंगे जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने सभी सदस्यों के मध्य एक प्रतियोगिता का भी आयोजन घोषित किया जिसमें तय हुआ की पक्षियों को पानी पिलाते हुए अपना एक फोटोग्राफ सभी लोग ग्रुप पर एकत्रित करेंगे और जो सबसे अच्छा फोटो होगा उसको पुरस्कृत किया जाएगा भारत विकास परिषद सभा मे वार्षिक कार्यक्रमो की रूपरेखा भी तय की गई ।।जिसमें प्रतिमाह किए जाने कार्यक्रमों जैसे ग्रीष्मकालीन प्याऊ,पारिवारिक सावनी एवं आम पार्टी ,राष्ट्रीय समूह प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता ,गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रतियोगिता, गौशाला हेतु कार्यक्रम, चिकित्सा कैंप ,होली मिलन ,आदि का समावेश कर पूरे वर्ष करने का निर्णय लिया गया,, इसी के साथ कार्यक्रमों के संयोजकों की घोषणा भी की गई। ,इसी माह संपूर्ण ग्रीष्म कालीन हेतु एक प्याऊ का कार्यक्रम स्टेशन रोड पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।।इसके उपरांत जून में पर्यावरण पखवाड़ा मनाने का निर्णय भी लिया गया, जिसमें पर्यावरण हेतु 14 दिन का कार्यक्रम समायोजित किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने घोषणा की की पीलीभीत के मुख्य मार्ग पर भारत विकास परिषद के दो बड़े बोर्ड लगाए जाएंगे तथा आगामी 9 जून प्रांतीय कार्यशाला हेतु सहयोग एवं पीलीभीत में करवाने की योजना भी प्रयासरत की जाएगी ,,कार्यक्रम का संचालन सचिव जगदीश सक्सेना ने किया।। आज के कार्यक्रम में जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना,संरक्षक डॉक्टर एसपीएस संधू ,संरक्षक ज्ञानेंद्र अग्रवाल एडवोकेट, प्रांत संयोजक अनिल मेंनी ,स्वतंत्र देवल, बीके कपूर, संजय बंसल, संजय जिंदल, मनोज मित्तल ,अशोक शर्मा, रमेश चंद्र ,राम अवतार गुप्ता ,स्वतंत्र देवल, हरीश डुलवानी ,डॉक्टर बी के सिंह, प्रोफेसर विनय गुप्ता,श्रीमती नलिनी गर्ग, श्रीमती मंजू सक्सेना, सुनील कुमार गुप्ता, अर्जित अग्रवाल आदि अनेकों परिषद के सदस्य मौजूद थे।।
