*श्रावस्ती लोकसभा 58 का समीकरण बदला आई भाजपा की सुनामी*
*पूर्व विधायक दिलीप वर्मा बीजेपी में शामिल*
*संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र*
श्रावस्ती लोकसभा 58 के पूर्व विधायक माधुरी वर्मा के पति दिलीप कुमार वर्मा सपा को छोड़कर भाजपा में सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्रावस्ती लोकसभा 58 के तहसील जमुनहा के दिनेश कुमार वर्मा अधिवक्ता के आवास पर पहुंचकर भारी तादाद में बर्मा और अन्य बिरादरी के लोग पहुंच कर विधायक के भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया और बताया कि अब भाजपा की सुनामी श्रावस्ती जनपद में आ गई तथा भाजपा की पूर्व विधायक प्रतिनिधि दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि श्रावस्ती को एक अच्छा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सकेत मिश्रा को दिया गया है जो आप लोग भारी मतों से उन्हें जीतकर संसद बनाकर दिल्ली भेजने का काम करें और विकास का कार्य हम लोग करेंगे यदि श्रावस्ती का विकास चाहते हैं तो सभी लोग 25 तारीख को अपना मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्रा को देकर भारी मतों से विजई बनाएं।
ऐसी चर्चाएं चौक चौराहों पर हो रही है की बर्मा बिरादरी के लोग, दिलीप वर्मा, के आने से काफी लोग भाजपा में शामिल हुए हैं और भाजपा का जन आधार बढ़ा है क्योंकि वर्मा बिरादरी अपनी अहम भूमिका मतदाता बनकर संसद को जिताने में रखता है इसलिए वर्मा बिरादरी के लोग भाजपा में आने से भाजपा के सांसद साकेत मिश्रा को विजई होने से अब कोई रोक नहीं सकता और साकेत मिश्रा श्रावस्ती लोकसभा से काफी मतों से विजई होकर जाएंगे इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भगत राम वर्मा, पूर्व प्रमुख दिनेश चन्द, ज्ञान प्रसाद वर्मा ,संतोष कुमार वर्मा, व सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे ।
