अभिभावकों को जागरूक करने के लिए निकाली रैली

Listen to this article

अभिभावकों को जागरूक करने के लिए निकाली रैली

Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढाने को लेकर जागरूकता रैली निकालने का सिलसिला जारी है।पूरनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ( कक्षा 1- 8 ) नौजालिया मे स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकली गई।देहात क्षेत्र में सरकार की तमाम कोशिशें के बाद भी कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से गुरेज़ करते हैं या फिर बीच से ही स्कूल से निकाल लेते हैं। ऐसे में सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आता है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिले भर में स्कूलों के शिक्षक/शिक्षकाओं और बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय में नामांकन बढ़ाना एवं छात्र-छात्राओं को नियमित करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। बच्चे एवं अध्यापकगण उपस्थित रखना, पूरे जोश के साथ पढ़े सब बढे, मम्मी पापा हमे पढ़ाओ स्कूल मे चलकर नाम लिखाओ अब आइये सरकारी स्कूल, प्राइवेट जाइये भूल आदि नारे लगाते, बोलते रहे अभिभावको को नामांकन के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार ने कहा शिक्षा बच्चो का मौलिक अधिकार है रैली मे सहायक अध्यापक राजीव यादव, सुभाष चंद्र सरकार शिक्षामित्र, परितोष सरकार शिक्षामित्र, अरुण सिंह, रास्ते में कई अभिभावकों के मिलने पर उनसे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने का वादा भी लिया गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now