*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जनजातीय गावो में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।*
*संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रावस्ती जिले के कार्यकर्ताओं ने नेपाल बॉर्डर से सेट तकिया गांव एवं जनजातीय गांव मोतीपुर , कटुकुईया कला , रनियापुर गांव में पत्रक वितरण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जनजातीय गांव मोतीपुर कला, रनियापुर, कटुकुईया कला में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर कैंपेनिंग करके मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रज्वल मिश्रा ने कहा कि आपका मत आपकी ताकत है , हमारे एक मत से लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है। मतदान लोकतांत्रिक देश में बहुत महत्वपूर्ण है। मतदान न करने से लोकतंत्र कमजोर होता है। सरकार गठन में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। जब तक आप पोलिंग बूथ पर वोट देने नहीं जाते ,तब तक आप अपनी मनचाही सरकार को सत्ता में नहीं देख सकते हैं ।आप सभी संकल्प लीजिए इस बार प्रत्येक मतदाता मतदान जरूर करेगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अंकुल राठौर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के रूप में लोकतांत्रिक उत्सव का छड़ गया है। यह चुनाव भारतवर्ष के आगामी 5 वर्ष की योजना तय करेगा। हम सभी जानते हैं लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमारा मत ही हमारी ताकत है।
जिला संयोजक विराट शुक्ल ने कहा कि मतदान से हम अपनी प्रतिनिधि का चयन करते हैं। 25 मई को होने वाले श्रावस्ती लोकसभा के चुनाव में में बढ़ चढ़कर मतदान करें और इस लोकतंत्र के उत्सव का सहभागी बने।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के श्रावस्ती विभाग के विभाग सहसंयोजक मनीष कसौधन , जिला सहसंयोजक आकाश कसौधन , नगर मंत्री मानस कसौधन आदि कार्यकर्ता रहे।
