जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर चल रहे मतदान का लिया जायजा

Listen to this article

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर चल रहे मतदान का लिया जायजा

संपादक रुद्र नारायन तिवारी
————————————–
श्रावस्ती, जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जनपद में स्थापित विभिन्न मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों का सुबह से ही निरन्तर भ्रमण कर जायजा लिया, तथा निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारियों/कर्मचारियो एवं सुरक्षा में लगे पुलिस के अधिकारियों को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस के दिन भिनगा के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बगुरैया में पहुँचकर मतदान किया तथा जनपद वासियों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील भी की।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कई मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों का निरन्तर भ्रमण कर जायजा लेते रहे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा में बनाये गये पिंक बूथ पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया तथा मतदान में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उन्हें घबराने एवं भयभीत होने की आवश्यकता नही है, इसलिये सभी निर्भीक एवं निडर होकर मतदान करायें।इसके अतिरिक्त उन्होने उच्च प्राथमिक विद्यालय भिनगा, प्राथमिक विद्यालय भिनगा प्रथम, विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय नासिरगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्त नगर गिरंट, विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय चैलाही, प्राथमिक विद्यालय चिल्हरिया, प्राथमिक विद्यालय तालबघौड़ा, प्राथमिक विद्यालय हेमपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय भरथारोशनगढ़ सहित तमाम मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों का दौरा कर जायजा लेते रहे। तथा भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप व्यवस्थित ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश देते रहे।जायजा लेने के दौरान प्रशासनिक/पुलिस के अधिकारीगण सहित सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मीगण उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now