गजरौला में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से सर्वेश शर्मा अध्यक्ष और योगेश बने महामंत्री

Listen to this article

गजरौला में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से सर्वेश शर्मा अध्यक्ष और योगेश बने महामंत्री

जिले में युवाओं के हाथ संगठन की कमान, एकजुटता

Rpt- दिनेश कुमार,पीलीभीत

गजरौला, पीलीभीत।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजी. यूनियन का बीसलपुर, पूरनपुर, बिलसंडा के बाद रविवार गजरौला में इकाई का गठन किया गया। इसमें सर्वसहमति से सर्वेश शर्मा को अध्यक्ष और योगेश को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने सभी पत्रकार साथियों को पत्रकारो के हितो में मजबूती में कार्य करने और आपस में एकजुट होकर जिले एकता के संदेश देकर आगे बढ़ाने को कहा। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में गजरौला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के इकाई का गठन कार्यक्रम किया गया। पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी करन सिंह चौहान को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने कहा पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है। जिसमें सभी को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। पत्रकार एकजुटता के संदेश के साथ वह जिले के आखिरी छोर तक संगठन को मजबूत करें। ताकि एकता की मजबूत शक्ति के सामने किसी पत्रकार के उत्पीड़न की किसी की हिम्मत न पड़ सके। जिलाध्यक्ष ने कहा संगठन का मकसद पत्रकारों के हितों की रक्षा और आपसी मतभेद खत्म कर सभी को एक धागे में पोने के लिए लगातार सभी प्रयासरत रहेंगे। पत्रकारिता के क्षेत्र में आज युवाओं की काफी मांग और युवा पत्रकारिता की कमान संभाले हुए है। मौका है सभी युवा पत्रकारों को साथ आना चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि अगर हमारे किसी पत्रकार भाई का उत्पीड़न या कोई कठिनाई आयेगी तो सब मिलकर उसका मुकाबला करेगे। आपको बता दे इस दौरान कार्यक्रम में महेंद्रपाल शर्मा उर्फ बंटी, इंद्रजीत, सर्वेश कुमार, अवधेश वर्मा, राही मोहम्मद रजा, राकेश बाबू समेत कई पत्रकार साथी मौजूद रहे ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now