जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मण्डी परिसर स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का लिया गया जायजा।
Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पीलीभीत। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मण्डी परिसर स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों का मौके पर जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना हेतु च वैरिकेंटिग की व्यवस्था को देखा और सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मतगणना 04 जून को सुबह से प्रारम्भ की जानी है, इस सम्बन्ध में सभी तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना के दिन अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही साथ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य उपस्थित रहे।