फसल की रखवाली करते समय मारपीट व जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज।
Rpt- नरेश कुमार, दियोरिया
दियोरिया कलां,पीलीभीत।
रात्रि के समय फसल की रखवाली करते समय गुण्डा प्रवृत्ति के दबंगों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए ।
ज्ञात हो कि भल्लू खां पुत्र अख्तर खां निवासी मो० ग्यासपुर बीसलपुर ने ग्राम बेनीपुर में पुल के पास ठेके पर खेत ले रखा है जिसमें चरी की फसल है। दिनांक 06-06-2024 को रात 1 बजे गुण्डा प्रवृत्ति के लोग सुरेंद्र पुत्र जसवीर आवारा पशुओं को लेकर आए और फसल की रखवाली कर रहे भल्लू खां के खेत में हांक दिया। आवारा पशुओं को खेत में हांकने से मना किया तो सुरेंद्र पुत्र जसवीर आग बबूला हो गया और गंदी गंदी गालियां देने लगा साथ ही उसने अपने भाई नन्हे व दो अन्य साथियों को बुला लिया जिसके बाद इन सभी लोगों ने लाठी डंडों से मरना पीटना शुरू कर दिया। भल्लू खां के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास खेतो में चरी की रखवाली कर रहे लोगों को आता देख सभी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। कोतवाली प्रभारी उमेश सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
