पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना

Listen to this article

पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना

Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
ग्रामीण क्षेत्र में वट सावित्री पर्व पर महिलाओं ने व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की तथा पूड़ी पकवान बनाए।
गुरुवार को वट सावित्री पर्व पर सुबह से ही महिलाओं ने व्रत रखकर पुए, पूड़ी, हलुवा और पूड़ी पकवान बनाए और महिलाओं ने गांव के बाहर खेतों पर जाकर वट वृक्ष के जनेऊ के सात फेरे लगाकर खरबूजा, बैंगन आदि फल व सोलह सिंगार चढ़ाकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। यह वट सावित्री पर्व गांव खाता, अमरैयाकलां, सुखदासपुर, महादिया, तकियादीनारपुर, रघुनाथपुर, धरमंगदपुर, नवदियाधनेश, सुंदरपुर, रम्पुरा फकीरे, सबलपुर, ककरौआ, देवीपुर आदि कई गांव में मनाया गया। पर्व समारोह में कंचन देवी कुशवाहा, सुधा देवी, ममता मौर्य, गीता देवी, पारुल, प्रीती कुशवाहा, राजेश्वरी, नेमवती, मायादेवी, दिव्या देवी, बबिता कुशवाहा, अंजली कुशवाहा, अंशू, रूपवती, ममता आदि मौजूद रही।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now