ब्लॉक मुख्यालय जमुनहा पर अपनी मांगों को लेकर किसानों की बैठक । बी0डी0ओ को सौपा ज्ञापन संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र जमुनहा /श्रावस्ती- विकास खण्ड जमुनहा मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की बैठक । 7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया । और विकास खण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन । इस मौके पर जिला अध्यक्ष बच्छन सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष राम चन्दर भार्गव , जानकी प्रसाद , मिश्री लाल, मुनीजर प्रसाद , श्रावण कुमार , कामता प्रसाद, मनोहर आदि अन्य किसान मौजूद थे । जिला अध्यक्ष ने बताया कि विधुत कटोती व कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है । सामुदायिक मल्हीपुर से जमुनहा बहराईच मार्ग जो टूट गई है उसे बनवाई जाए । साइन बोर्ड मार्ग पर लगे 11 हजार का तार नीचे हो गया । जिसे ऊँचा कराया जाए नही तो दुर्घटना हो सकती है । प्रधान मंत्री आवास दिलाये जाने की मांग किया है ।

Listen to this article

ब्लॉक मुख्यालय जमुनहा पर अपनी मांगों को लेकर किसानों की बैठक ।

बी0डी0ओ को सौपा ज्ञापन

संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र

जमुनहा /श्रावस्ती- विकास खण्ड जमुनहा मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की बैठक ।
7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया । और विकास खण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष बच्छन सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष राम चन्दर भार्गव , जानकी प्रसाद , मिश्री लाल, मुनीजर प्रसाद , श्रावण कुमार , कामता प्रसाद, मनोहर आदि अन्य किसान मौजूद थे ।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि विधुत कटोती व कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है ।
सामुदायिक मल्हीपुर से जमुनहा बहराईच मार्ग जो टूट गई है उसे बनवाई जाए ।
साइन बोर्ड मार्ग पर लगे 11 हजार का तार नीचे हो गया । जिसे ऊँचा कराया जाए नही तो दुर्घटना हो सकती है ।
प्रधान मंत्री आवास दिलाये जाने की मांग किया है ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now