*मार्ग दुर्घटना में ड्यूटी पर आते समय पीआरडी जवान की मौत*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
थाना क्षेत्र भिनगा कोतवाली के अंतर्गत आईटीआई में ड्यूटी करने अरहे पीआरडी जवान विजय कुमार राना पुत्र काली प्रसाद निवासी रनियापुर विकासखंड सिरसिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती जो ड्यूटी को सुबह अ रहे थे भिनगा जंगल में अंटा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया और रोड पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटे जिन्हें जिला चिकित्सालय भिनगा पर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मौके पर पर थाना भिनगा की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
