पूरनपुर, कलीनगर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन का धंधा
सड़को पर बेखौफ होकर दौड़ रहे मिट्टी भरे वाहन
Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
क्षेत्र में मिट्टी खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं। शिकायत के बाद भी नहीं होती कोई कार्रवाई दिन-रात अवैध खनन ले जाने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों का शोर सुनाई देता है। और मिट्टी भरे वाहनों को बेखौफ होकर दौड़या जा रहा है। इससे हादसे की भी आशंका बनी रहती है। पूरनपुर,कलीनगर तहसील क्षेत्र में चल रहा है मिट्टी खनन का धंधा, अधिकारियों द्वारा खनन पॉइंट पर जाने से पहले ही खनन माफिया को मिल जाती है सूचना जिस खनन पॉइंट पर लगी मडलोडर मशीन वट्रैक्टर ट्रालिया मौके से हो जाती है गायब, पूरनपुर तहसील क्षेत्र के रूरिया सलेमपुर, माधोटांडा कलीनगर सड़क पर स्थित एक प्लांट में बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन कर किया जा रहा है पटान, सड़क पर मिट्टी भरे वाहनों के दौड़ने की वजह से उड़ती धूल के कारण राहगीरो पर बना रहता है अनहोनी का खतरा सूत्र बताते हैं कि नाम मात्र की परमिशन लेकर खनन माफिया दिन-रात खनन करने में जुटे। पूरनपुर एसडीएम राजेश शुक्ला ने बताया रूरिया सलेमपुर में खनन की सूचना मिली है मैं लखनऊ में हूं फिर भी उसकी जांच करवाता हूं
