रास्ते में नाली बनाकर महिला की जगह से निकालने का विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट करने वालो पर,मुकदमा दर्ज।

Listen to this article

रास्ते में नाली बनाकर महिला की जगह से निकालने का विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट करने वालो पर,मुकदमा दर्ज।

Rpt- नरेश कुमार,दियोरिया

दियोरिया कला,पीलीभीत।
रास्ते में नाली निर्माण करने का विरोध करने पर तीन लोगों ने एक महिला को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया है । पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पकड़िया बिंदुआ निवासी चांदनी देवी पत्नी रामरतन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके गांव निवासी शीतल पत्नी अवनीश कुमार, अंजली पुत्री अवनीश व राममूर्ति पुत्र अशर्फी लाल ने रास्ते में नाली खोदकर महिला की जगह से जबरन निकाल रहे थे । विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया शोर शराबा सुनकर पड़ोसी लोगों ने आकर बीच-बचाव किया । तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शीतल कुमारी, अंजली, राममूर्ति निवासी पकड़िया बिंदुआ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now