खेत पर गए किसान पर बाघ ने हमला कर उतारा मौत के घाट,अधखाया शव जंगल से बरामद।
Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
टाइगर रिजर्व की खुली सीमा ग्रामीणों के लिए काल का गाल बनी हुई है।बीती रात खेत में पानी भरने गए किसान पर बाघ ने अचानक से हमला कर दिया।इसके बाद खींचकर दूसरे खेत में ले जाकर किसान को मार डाला।अधखाया शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना को लेकर वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।जानकारी के मुताबिक पीलीभीत में थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा निवासी पूरन लाल पुत्र बुद्ध सेन उम्र करीब 60 वर्ष रात करीब 1 बजे खेत में पानी भरने गए थे तभी बाघ ने हमला कर दिया।इसके बाद बाघ ने किसान को खींचकर पड़ोस के खेत में जाकर मार डाला।घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मची हुई है,ग्रामीणों के द्वारा सुबह तलाश करने पर किसान का अधखाया शव मिल गया है।पुलिस ने पंचायत नामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।घटना को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है।थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया खेत पर गए किसान को बाघ ने मार डाल डाला है।शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।परिजन व गांव वालों से टाइगर अटैक के मुआवजे के संबंध में वार्ता चल रही है।
