21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का गांधी स्टेडियम के परिसर में होगा वृहद योगाभ्यास का आयोजन

Listen to this article

21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का गांधी स्टेडियम के परिसर में होगा वृहद योगाभ्यास का आयोजन

रिपोर्ट- दिनेश कुमार,पीलीभीत

पीलीभीत। 21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस गांधी स्टेडियम के परिसर में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराये जायेगें एवं उसके लाभों के बारे में जानकारी दी जायेगी। जनपद स्तर पर गांधी स्टेडियम परिसर में 21 जून को आयोजित होने वाले दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षक एवं छात्र छात्राओं, समाजसेवियों, व्यापारियों, मीडिया बन्धुओं व अन्य सम्भ्रान्त लोगों योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करेंगे और योग से होने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त तहसीलों, थानों, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, विकास खण्डों, अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों व स्कूलों आदि स्थानों पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास के कार्यक्रम कराये जायेगें।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now