परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के साथ छात्रों ने किया योगासन

Listen to this article

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के साथ छात्रों ने किया योगासन

रिपोर्ट- दिनेश कुमार,पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने शिक्षकों के साथ योगा में भाग लिया और योग से होने बाले लाभों की जानकारियां दी। योग दिवस पर प्राथमिक विद्यालय खाता, कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां में शिक्षकों के साथ स्कूली छात्रों ने सामूहिक योगा जैसे दंडासन, नौकासन, अनुलोम, विलोम, पद्मासन, ताड़ासन, कपालभाती प्राणायाम आदि कई योगासन किए। जिसमें योग करने से कई प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती है और शरीर स्वस्थ रहता है। योग हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके अलावा बच्चों को करो योग और रहो निरोग का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल गुप्ता, राजेश्वरी, अवधेश कुमार, कंचन देवी कुशवाहा, कपिल पाण्डेय, उमाशंकर आदि मौजूद रहे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय खमरियापट्टी, नईबस्ती, कम्पोजिट विद्यालय धरमंगदपुर, रघुनाथपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर आदि स्कूलों में योगा कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां पर शिक्षक ब्रजेश शुक्ला, रोहित मिश्रा, ओमप्रकाश कुशवाहा, शिवांगी, कुसुमलता, ऋषि सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now