*माता -पिता व बच्चो के देखभाल कर्ताओ की गोष्ठी*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*गंगाभागड़/श्रावस्ती -*
आज दिनांक 22/6/24 को देहात संस्था द्वारा ग्राम पंचायत गंगा भागड़ ब्लॉक जमुनहा जनपद श्रावस्ती मे बच्चों के माता-पिता आशा आंगनबाड़ी प्रधान रामराज मौर्य के साथ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया देहात इंडिया टीम से श्रीपाल जी के द्वारा अपना और संस्था का परिचय देते हुए कार्यक्रम का शुरुआत किया गया बच्चों का हेल्पलाइन नंबर व सरकारी योजनाओं से जुड़ाव के बारे में चर्चा किया गया आशा चंद्रा देवी द्वारा बच्चों की देखभाल व स्वास्थ्य के बारे में देखभाल करना बहुत जरूरी है आंगनबाड़ी के द्धारा पोषण के बारे में सुझाव दिया गया।तथा बच्चों के अभिभावक व गांव के स्टेकहोल्डर बाबादीन , रामचंद्र, राम मनोहर व किशोरी उपस्थिति सरोज पटेल व सरोज बैठक मैं उपस्थिति रहे
