पूरनपुर चेयरमैन ने किया नगर पालिका में आयी नवीन पोकलैन मशीन का शुभारम्भ
रिपोर्ट- शादाब खान, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने नगर पालिका परिषद पूरनपुर के द्वारा आयी नई पोकलैन मशीन का पूजन पंडित अनिल शास्त्री से करवाकर पूरनपुर की जनता की सेवा में नगर में चलाने का कार्य किया। अब इस कार्य के शुरू हो जाने से नालों की सफाई होने में तेजी आएगी जिससे पूरे नगर की सफाई व्यवस्था में पहले से सुधार होगा।इस अवसर पर अशोक खंडेलवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विवेक तिवारी व अन्य कई सम्मानित जन उपस्थित रहे।
