रोटरी 3110 डिस्ट्रिक्ट अवार्ड नाइट कानपुर में पीलीभीत क्लब को प्राप्त हुए अनेकों पुरस्कार,
रिपोर्ट- शादाब खान, पीलीभीत
पीलीभीत।अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब 3110 इस सत्र के अंतिम अवार्ड नाइट कानपुर सम्मेलन में रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल अग्रवाल के नेतृत्व में चार सदस्य टीम ने भाग लिया , सचिव अंशुल अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष डॉ एसपीएस संधू ,पूर्व अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने कानपुर सम्मेलन में पीलीभीत क्लब के लिए अनेकों पुरस्कार प्राप्त किये ,,संपूर्ण district mein district में रक्तदान कार्यक्रम के अंतर्गत 4000 यूनिट रक्तदान इकट्ठा करने कीर्तिमान सी डी स चेयर रक्तदान कार्यक्रम डॉ एसके संधू ने सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किया ,,क्लब अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने सर्वोत्तम अध्यक्ष तथा अंशुल अग्रवाल ने सर्वोत्तम सचिव का पुरस्कार प्राप्त किया ,, अतिरिक्त श्रेणियां में पीलीभीत रोटरी क्लब को छह अन्य पुरस्कार भी प्राप्त हुए,, पुरस्कारों की श्रृंखला को देखते हुए रोटरी क्लब पीलीभीत में हर्ष का माहौल और सभी सदस्यों में खुशी की लहर फैल गई, सम्मेलन में पूर्व अध्यक्ष देवेश बंसल को भी विशेष पुरस्कार से नवाजा आ गया,
