पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन दबंगों ने महिला समेत तीन लोगों के साथ की मारपीट, गंभीर घायल
रिपोर्ट – शादाब खान, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत
पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला समेत तीन लोगों को आधा दर्जन दबंगों ने गाली गलौज करते धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। जिस पर पुलिस ने मेडिकल कराकर मामला दर्ज किया है। रविवार को नरेश कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम लहा ने कोतवाली पुलिस को दी प्रार्थना पत्र बताया कि उसके गांव के ही निवासी कुछ दबंगों द्वारा 1 वर्ष पूर्व एक लेखपाल के साथ मारपीट की थी जिसके चलते नरेश कुमार लेखपाल के मारपीट के दौरान वहां मौजूद था। वही लेखपाल द्वारा पंजीकृत कराए गए मुकदमे में नरेश कुमार गवाह है। इसलिए दबंग लोग पीड़ित के साथ बुराई बा रंजिश मानते आ रहे हैं। इसी रंजिश के चलते रविवार को सुबह लगभग 7:30 बजे शिवसागर, ईश्वर दयाल पुत्र हीरालाल, रोहित कुमार पुत्र शिव सागर, गंगाराम सहित चार अज्ञात दबंग लोग नरेश कुमार के घर में घुस आए और गंदी गंदी गालियां देते हुए पीड़ित नरेश और उसकी मां नन्द रानी व मारपीट का बीच बचाव करने आए उसके चाचा श्री कृष्ण के साथ धारदार हथियार से मारपीट की। वहीं आरोप है कि उक्त दबंग लोग पूर्व में लेखपाल से मारपीट करने के मामले को लेकर उक्त मुकदमे में गवाही देने से नाराजगी व रंजिश मान रहे हैं। जिसके चलते उक्त दबंगों द्वारा नरेश कुमार व उसकी माता नन्द रानी और बचाने आए चाचा श्री कृष्ण के साथ धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर गंभीर घायल कर दिया। वही श्री कृष्ण की हालत गंभीर होने के चलते सीएचसी पूरनपुर से जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है। कोतवाली पुलिस ने मामले को दर्ज कर अग्रिम जांच पड़ताल स्वरूप कर दी है।
