पीलीभीत का वायु वातावरण जीवन के लिए लाभकारी
जंगल जल को बचाए रखना हमारा सबका कर्तव्य, मनीष सिंह डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर पीलीभीत
रिपोर्ट- शादाब खान, पीलीभीत
पीलीभीत। भारत विकास परिषद टाइगर नगर शाखा पीलीभीत द्वारा विगत 10 जून से 25 जून तक चलने वाला पर्यावरण पखवाड़ा का समापन स्थानीय गांधी स्टेडियम में प्रातः 6:00 बजे संपन्न हुआ,, भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया पिछले वर्ष की भांति हमने इस वर्ष भी पर्यावरण पखावाड़ा को धूमधाम से मनाया, शाखा अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने संचालन करते हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं जिला अतिथि को पटका पहनाकर स्वागत किया ,, तदुप्रांत परिषद के वरिष्ठ सदस्य राजकीय गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य आर पी गंगवार ने सभी का स्वागत किया,, शाखा अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण पखवाड़े मे वृक्षारोपण ,पौधा वितरण ,योग अभ्यास ,स्वच्छता कार्यक्रम ,थैली हटाओ थैला अपनाओ,पर्यावरण गोष्टी आदि अनेकों कार्यक्रम किए गए,, गांधी स्टेडियम में पीटीआर डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह मुख्य अतिथि ने पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा की पीलीभीत का वातावरण जीवन के लिए अत्यंत उपयुक्त है यहां के जंगल और जल स्रोत की हम सबको रक्षा करने की जरूरत है ,आज जो भी पेड़ हम लगाए उसको जीवित रखें यही हम सब का उद्देश्य रहना चाहिए ,आपने कहा कि हम सबको आज संकल्प लेना चाहिए कि हम प्रत्येक को अपने जीवन में पेड़ पौधों को रोपण करना है और उनकी देखभाल भी करनी है।। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉक्टर अनिल सक्सेना ने भारत विकास परिषद का विस्तृत परिचय सभी के सम्मुख रखा , डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि भारत विकास परिषद राष्ट्र हित मे समाज के लिए काम करती है ,पहले शाखा स्तर पर ,प्रान्त ,रीजनल और फिर राष्ट्रीय स्तर पर हमारे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं,, इसी के अंतर्गत प्रांत पर्यावरण संयोजक अनिल मेनी ने संपूर्ण विश्व में पर्यावरण, जल संरक्षण, जंगल संरक्षण और स्वच्छता के विषय में विस्तृत जानकारी देकर पोस्टरो के साथ सभी को समझाया और सभी से इस महान उद्देश्य की पूर्ति के लिए आगे आने के लिए काम करने के लिए आवाहन किया।।आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार उपस्थित थे आपने भारत विकास परिषद की भूरी भूरी प्रशंसा की और गांधी स्टेडियम में इस तरह के कार्यक्रमों से जनपद वासियों को पर्यावरण के बारे में अत्यधिक जानकारी प्राप्त हुई इसके लिए संस्था को धन्यवाद दिया ,,अंत में शाखा सचिव जगदीश सक्सेना ने सभी उपस्थित अतिथियों ,परिषद सदस्यों एवं जनमानस तथा गांधी स्टेडियम में खेलकूद करने आए बच्चों का आभार व्यक्त किया , कार्यक्रम के अंत में सभी को फलों का वितरण किया गया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।। आज के कार्यक्रम में आज के कार्यक्रम मे डॉक्टर विजय कुमार सिंह, मनोज मित्तल ,आर पी गंगवार, नीमा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी सचदेवा, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ,रवि अग्रवाल ,तथा गुड्डू भैया आदि अनेकों संभ्रांत नागरिक तथा स्टेडियम मे खेलकूद करने वाले अनेकों बच्चों ने भाग लिया।।
